होम

सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित, कोरोना काल में बेहतरीन कानून व्यवस्था संभालने वाले चौकी प्रभारी Super Copरामपाल सिंह जी राठौड़ #1

सरवानिया महाराज। आज सरवानिया महाराज पुलिस चौकी पर कोरोना काल में बेहतर कानून व्यवस्था संभालने वाले चौकी प्रभारी रामपाल सिंह जी राठौड़ का विदाई समारोह कार्यक्रम गुरुवार दोपहर 12 बजे चौकी परिसर में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में लोगों ने न केवल अपने पसंदीदा अफसर रामपाल सिंह राठौड़ के कार्यों की सराहना की बल्कि उन्हें एक नेक दिल इंसान बताया।

कोरोना काल की उनकी सेवा को अतुलनीय व अकल्पनीय बताया। साथ ही उनकी सभी को साथ लेकर चलने वाली नीति को सामाजिक एकता का मूलमंत्र निरूपित किया। विदाई समारोह में सैंकड़ों की संख्या में नागरिक व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। वही सभी ने एक बेहतर पुलिसिंग का पर्याय रामपालसिंह राठौड़ को बताया ।

Shame: दिनदहाड़े नीमच मंडी किसान के माल की चोरी, #No.1 Super Thief नीमच मंडी … किसान की उपज.. चोर चोरी … ओर मंडी प्रशासन…

सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित, कोरोना काल में बेहतरीन कानून व्यवस्था संभालने वाले चौकी प्रभारी Super Copरामपाल सिंह जी राठौड़ #1

सरवानिया महाराज पुलिस: विदाई कार्यक्रम के दौरान नागरीकों की और से लाया गया केक काट कर रामसिंह राठौड़ के उज्जल भविष्य की कामना नागरीकों ने करी वही स्टाफ की और से सेठ श्री सांवलिया की मनमोहक तस्वीर याद स्वरूप भेंट की, जिसके बाद उपस्थित सभी ने अपनी अपनी भावनाएं प्रकट करी वही अंत में रामपालसिंह राठौड़ ने सभी नागरीकों से असीम स्नेह के लिए आभार माना।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाराम सुरावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, सांसद प्रतिनिधि शिवमराज पुरोहित, विधायक प्रतिनिधि सुरेशचन्द्र जाट, मोरवन विधायक प्रतिनिधि भरत जाट, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सोनी, मुकेश पाटीदार, राजेन्द्रसिंह जी, गोपाल जी, आशीष बैरागी, राजकुमार जैन, बबलु माली, गोविंद पाल, कैलाश सुथार, विनोद नागदा, भँवरसिंह हाड़ा ढाबा, नरेन्द्रसिंह पंवार, हिरेन्द्रसिंह पंवार, नारायणसिंह, सुनिल सेन सहित पुलिस चौकी सरवानिया महाराज से लक्ष्मणसिंह चौहान, शंभुसिंह चौहान सहित पुलिस चौकी स्टाफ व कई अन्य नागरीक बड़ी संख्या में मौजुद रहें।

#सरवानिया महाराज पुलिस, #सरवानिया महाराज पुलिस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button