सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुए कौशल विकास अभिभावकों की गोष्टी | The News Day


🚩🚩सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुई कौशल विकास अभिभावकों की गोष्टी 🚩🚩
🟣रामपुरा में हुआ विभाग समन्वयक श्री महादेव जी यादव का प्रवास 🟣
🌷रामपुरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 6 से 8 तक के अभिभावकों की कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सिलाई मैकेनिक हलवाई ईट निर्माण इलेक्ट्रिशियन आदि कार्य करने वाले अभिभावकों ने भाग लिया हर विधा से 1-1 अभिभावकों ने अपनी कला का प्रदर्शन भैया बहनों के सामने रखा साथ ही विद्यालय का पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग समन्वयक श्री महादेव जी यादव समिति अध्यक्ष श्री रमेश जी शर्मा सचिव श्री विजय जी शर्मा प्राचार्य प्रकाश जी धाकड़ उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महादेव जी यादव ने बताया कि भैया बहनों को अपने घर से ही कौशल विकास के कार्यों को सीखना चाहिए सबसे अच्छा कौशल विकास घर से ही सीखने को मिलता है कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य कुलदीप जी सिसोदिया एवं स्वागत उज्जवला भावसार एवं अर्चना शर्मा ने किया!
🌷विद्यालय संकलन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें आचार्य वेतन शुल्क संग्रह समीक्षा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई!
🌷 कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के भैया बहनों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें आदर्श दिनचर्या कोरोना से बचने के उपाय महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी आदि विषयों पर भैया बहनों से विचार विमर्श किया!
🌷 आचार्य परिवार के साथ आयोजित हुई जिसमें नई शिक्षा नीति से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत योजना बताई गई साथ ही अचर दीदियों को समय के साथ नई शिक्षा नीति के अनुसार अपडेट होना होगा तभी विद्यालय को विकास की ओर अग्रसर किया जा सकता है!