नीमच

सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ में मनाया 77 वां, स्वतंत्रता दिवस ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । स्थानीय शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मन्दिर अहिंसा पथ सिंगोली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर केशव शिक्षण समिति के आमंत्रित सदस्य श्री प्रदीप जी जैन एवं श्री वैभव कुमार पितलिया उपस्थित रहे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती , प्रणवाक्षर ॐ और भारत माता का पूजन अर्चन किया गया, अतिथि परिचय संस्था प्रभारी दिलीप कुमार कछाला ने करवाया अतिथि स्वागत नन्हे नन्हे भैया बहिनों हर्षाली शर्मा , अथर्व शर्मा , साक्षी बलाई द्वारा किया गया । स्वागत पश्चात ध्वजारोहण किया गया , उद्बोधन में श्री प्रदीप जी जैन एवं श्री वैभव पितलिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए भारत को पूर्ण वैभव प्राप्ति का संदेश दिया गया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री अक्षिता सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ दीदी श्रीमती उर्मिला जैन ने किया ।

Related Articles

Back to top button