नीमच
सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ में हुआ कक्षा सज्जा का आयोजन ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ सिंगोली में कक्षा सज्जा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी दिलीप कुमार कछाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा सज्जा का आयोजन किया गया , विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से भैया बहिनों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बनती है , आज कक्षा सज्जा हुई जिसमें भैया बहिनों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । कक्षा सज्जा में पहले स्थान पर कक्षा द्वितीय , दूसरे स्थान पर कक्षा तृतीय , तीसरे स्थान पर कक्षा चतुर्थ रही ।