नीमच

सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली। सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में विद्या भारती की योजना के अनुसार आचार्य परिवार के कार्य को निखारने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के वर्गो आयोजन होता रहता है। जिसमे आचार्य को शारीरिक, बौद्धिक, शैक्षिक युक्तिया आदि का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वे अपनी योग्यता का उचित उपयोग कर भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास कर सके । उसी कड़ी मे सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली मे अहिंसा पथ , केशव नगर ,विद्यानगर, संकुल स्तरीय सरस्वती शिशु मंदिर मे कार्यरत 66 आचार्य परिवार का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया।
आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन सरवती शिशु मंदिर विद्यानगर में संपन्न हुआ।आचार्य अभ्यास वर्ग के मुख्य अतिथि के रूप में केशव शिक्षण समिति के व्यवस्थापक श्री पवन जी पालीवाल,श्री प्रकाश चंद जी शर्मा , सांसद प्रतिनिधि श्री निशांत जी जोशी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री धरम चंद जी गहलोत द्वारा कराया गया।अभ्यास वर्ग में पधारे श्री निशांत जी जोशी
ने अभ्यास वर्ग का महत्व बताते हुए कहा कि ये वर्ग विद्यालय के आचार्य परिवार के लिए बहुत महत्व रखता है।इसमें जो प्रशिक्षण प्राप्त होगा उसके द्वारा विद्यालय के भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा और साथ ही शिशु मंदिर के लक्ष्य शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य आगे बढ़ेगा।अभ्यास वर्ग में योग व व्यायाम का सामूहिक अभ्यास विद्यालय के आचार्य श्री दिलीप शर्मा के द्वारा क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया।उसके बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षण कार्य पर केशव नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश जी चौहान द्वारा मार्ग दर्शन दिया गया।विद्यालय रिकार्ड पंजी के महत्व पर आचार्य मनीष पटवा द्वारा जानकारी दी गई।कार्यक्रम का आभार अहिंसा पथ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कछाला ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button