नीमच
सरस्वती शिशु मंदिर में प्राचार्य प्रधानाचार्य विभागीय बैठक का शुभारंभ हुआ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा विद्या भारती मालवा आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को मंदसौर विभाग की तीन दिवसीय विभाग बैठक दोपहर 02:45 पर पर प्रारंभ हुई
उद्धघाटन सत्र में मंदसौर विभाग के विभाग समन्वयक आदरणीय श्री कैलाश जी धनगर एवं केशव शिक्षण समिति सिंगोली के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी शर्मा एवं समिति पदाधिकारी एवं उपस्थित रहे
उद्धघाटन सत्र में वृत्त संकलन एवं वार्षिक कार्ययोजना का वाचन व समीक्षा हुई उद्घाटन सत्र का संचालन श्री मुकेश जी पाठक (अभिनंदन नगर प्रधानाचार्य)
परिचय श्री धरमचंद जी गहलोत (प्राचार्य विद्यानगर सिंगोली)
स्वागत श्री तेजकरण जी वर्मा (प्राचार्य मल्हारगढ़) एवं
श्री मनीष जी पाटीदार (प्राचार्य सुवासरा) ने करवाया।