सरस्वती शिशु मंदिर मैं कौशल विकास पर कार्यशाला आयोजित नौकरी करके नौकर बनो और आत्मनिर्भर बनकर मालिक बनो विभाग समन्वयक महादेव यादव | The News Day


*सरस्वती शिशु मंदिर मे कौशल विकास पर कार्यशाला आयोजित*
*नौकरी करके नौकर बनो और आत्म निर्भर बनकर मालिक बनो- विभाग समन्वयक महादेव यादव*
*सिंगोली-* नगर के सर्व श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशू मंदिर केशव नगर परिसर मे बुधवार को नई शिक्षा निति के तहत नई पीढ़ी आत्मनिर्भर बने इसके लिए कौशल विकास को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे विधालय मे अध्यनरत भैय्या बहिनो के अभिभावक जो कौशल विकास के कार्य जैसे सिलाई, बुनाई, पेन्टिंग, सुतारी कार्य, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रेशन , का कार्य करने वाले लोगो को बुला कर एक कार्यशाला आयोजित की ओर भैय्या बहिनो के सामने कौशल विकास के कार्यो का प्रर्दशन करके बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधाभारती मन्दसौर विभाग के विभाग समन्वयक महादेव यादव विशेष रूप से मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे को दीप प्रज्वलन कर की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव शिक्षण समिती के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने की कार्यक्रम मे उपस्थित भैय्या बहिनो एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुए विभाग समन्वयक महादेव यादव ने कहा की हमे नौकर बनना है या मालिक बनना है यदी नौकर बनना है तो नौकरी करो और मालिक बनना है तो आत्मनिर्भर होकर अपने स्वंय का व्यवसाय करे इस सोच को विकसित करने के लिए हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे हमारी केंद्र सरकार ने नई शिक्षा निती लाकर हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रेषित कर रही है। शिक्षा के साथ ही भैय्या बहिनो मे अपनी इच्छानुसार हुनर का विकास हो ओर आगे जाकर वे आत्मनिर्भर होकर अपना कार्य करे और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रेषित हो इस सोच के साथ आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित अभिभावको ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया और बच्चो को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कौशल विकास का प्रदर्शन करने आये अभिभावको का विधालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे अध्यक्षिय उद्बोधन देते हुए प्रदीप जैन ने भैय्या बहिनो को सरकार की नई शिक्षा निती के अनुसार अपने अंदर छुपे कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इस अवसर पर केशव शिक्षण समिती के सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा, प्रभा सुराणा, प्राचार्य रामलाल धाकड़, प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान सहित आचार्य दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपिका तिवारी ने किया ओर आभार सीमा सोनी ने माना।