नीमच

सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सरकार की थी वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग के अंतर्गत आज 21 जून 2023 को तहसील सिंगोली में नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन किया गया l योग दिवस के अवसर पर केशव शिक्षण समिति के सदस्य सम्मानीय श्री प्रकाश चंद जी शर्मा विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मचंद जी गहलोत, केशव नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश जी चौहान ने भारत माता का पूजन अर्चन करके योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के आचार्य रितेश कछाला ने शरीर संचालन क्रियाओं का अभ्यास कराया।इसके बाद शंकर लाल धाकड़ ने योगासन का महत्व बताते हुए खड़े और बैठकर किए जाने वाले आसन कराए।श्री दिलीप शर्मा ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और विद्यालय के केशव शिक्षण समिति के सदस्य प्रकाश चंद्र शर्मा ने प्राणायाम का अभ्यास कराया और नियमित योग करने हेतु प्रेरणा दी। र्प्राचार्य धर्मचंद जी गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ। योग प्रशिक्षक दिलीप शर्मा ने सभी को बैठे और खड़े स्थिति में कई योगिक आसन कराए। सत्र के अंत में सबों ने निश्चित रूप से खुद को तनाव मुक्त महसूस किया।कार्यक्रम का आभार दिलीप कछाला ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button