नीमच

सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में छात्र केबिनेट एवम दायित्व बोध शिविर सम्पन्न।

Chauthasamay@singolinews
सिंगोली।नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में छात्र केबिनेट एवम दायित्व बोध शिविर आयोजित किया गया।जिसमे छात्र केबिनेट में प्रधान मंत्री दिव्या धाकड़, गृह मंत्री कपिल धाकड़, वित्त मंत्री नविका जैन,खेल मंत्री श्वेता धाकड़, सांस्कृतिक मंत्री शिवानी खत्री, पर्यावरण मंत्री रोशन सुथार,रक्षा मंत्री हेमलता धाकड़, परिवहन मंत्री प्रभात धाकड़,ऊर्जा मंत्री मयंक शर्मा, स्वच्छता मंत्री चयांशी जैन एवम् चिकित्सा मंत्री पूजा शर्मा को नियुक्त किया गया। विद्यालय की छात्र केबिनेट की घोषणा करते हुए प्राचार्य धरम चंद गहलोत ने छात्र केबिनेट के सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराया।विद्यालय के विकास एवम् संचालन में छात्र केबिनेट की भूमिका पर जानकारी दी गई ।इस अवसर पर केशव नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार प्रजापति, आचार्य मनीष पटवा,संतोष देवी कछावा, प्राची तिवारी एवम वैशाली शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button