सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर विद्यालय में केशव शिक्षण समिति की सदस्य श्रीमती प्रभा सुराणा एवं विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गहलोत ने मां सरस्वती ,श्री कृष्ण की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के आचार्य दिलीप शर्मा ने श्री कृष्ण के जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के गुणों को हमें जीवन में उतारने की आवश्यकता है। साथ उन्होंने भैया बहनों को गीता श्लोक पढ़ने व उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा। उसके बाद भैया बहनों ने कृष्ण जी के गीतों ,भजनों पर अपने प्रस्तुति दी ।कृष्ण बनकर आए भैया बहनों ने मनमोहन प्रस्तुती दी। उसके बाद विद्यालय में मटकी फोड़ प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।