नीमच

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ शिशु भारती का गठन।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली। नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ सिंगोली में शिशु भारती का गठन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी दिलीप कुमार कछाला ने बताया कि शिशु भारती का गठन गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के सर्वाधिक अंको के आधार पर किया जाता है।
गत कक्षाओं के सर्वाधिक अंक प्रतिशत के आधार पर शिशु भारती अध्यक्ष रित्विक जैन,उपाध्यक्ष आराध्य कारपेंटर,कोषाध्यक्ष अर्जित जैन,सचिव गौरी नागर, सहसचिव पाखी शर्मा, संगठन मंत्री गहना जैन,प्रचार – प्रसार मंत्री शिवांश लक्षकार ,सदस्य – चेतन धाकड़ , रितिका लुहार ,अथर्व नामदेव , भावेश माली , शिवांगी जंगम , रुद्राक्षी तिवारी , गौरव शर्मा , पंकज खटीक , खुशबू लुहार,चार्वी जैन, हर्षिता रेगर,समीक्षा सोनी, करन शर्मा,लवेश जैन,लक्ष्य प्रजापत,अरविंद धाकड़ और नविता बारेठ को मनोनीत किया गया।
केशव शिक्षण समिति एवम् आचार्य परिवार ने भैया बहिनों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button