प्रतापगढ़

सरुपगंज में मारू प्रजापति समाज का दसवां समूह विवाह हुआ सम्पन्न

हमसफ़र हुए समाज के चार जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान कर लिए फेरे,

अग्नि को साक्षी मान कर साथ-साथ रहने की खाई कसमे

सरुपगंज। कस्बे में रोहिड़ा रोड़ स्थित क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला में श्री मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना सेवा समिति के तत्वावधान में मारू प्रजापत समूह लग्न कमेटी के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार समूह लग्न कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार के के सानिध्य में दसवां समूह लग्न आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह लग्न में मारू प्रजापत समाज के चार जोड़ें अग्नि को साक्षी मान कर हमसफ़र हुए। कार्यक्रम का आगाज सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार सर्वप्रथम महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर दुल्हन पक्ष की और से दूल्हे का स्वागत, आरती और तोरण विदने समेत मायरा किया गया। तत प्रश्चात पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ दुल्हन और दूल्हे को अग्नि को साक्षी मान कर फेरे लिए व सातों जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई।

मांगलिक गीतों से बजी सेनाईयाँ..

मारू प्रजापत समाज के दसवें सामूहिक विवाह के मौके पर ढ़ोल धमाके के साथ समाज की महिलाओं ने अलग-अलग शादी के मांगलिक लोक गीत गाये।

मारू प्रजापत सामूहिक विवाह में चार जोड़े हुए हमसफ़र : वर्षा कुमारी हमसफ़र जितेन्द्र कुमार, रिंकु कुमारी हमसफ़र विक्रम कुमार, गुड़िया कुमारी हमसफ़र भरत कुमार, भागवंती कुमारी हमसफ़र दिलीप कुमार ने अग्नि को साक्षी मान कर जीनव भर साथ रहने की कसमें खाई।

समाज के भामाशाओ ने दिल खोल कर कन्यादान किया:

मारू प्रजापत समाज के समूह लग्न में भितरोट और रोई परागण के भामाशाओ के अलावा बाहरी परगना मारू प्रजापत समाज के लोगों ने सामूहिक विवाह में दिल खोल कर कन्यादान किया।

अतिथियों और भामाशाओ का हुआ सम्मान सत्कार: समाज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथि और भामाशाओ का बहुमान फूलमाला, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान सत्कार किया गया।

ये रहे समाज के सामूहिक विवाह में शरीक: सिरोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश सचिव नींबाराम गरासिया, पूर्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव इंदरसिंह देवड़ा, समाज सेवी किशनलाल प्रजापत, राजस्व विभाग के अधिकारी मुकेश, सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम कलबी, भावरी पटवारी अकाराम बंजारा, बसंत प्रजापत, श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना के सचिव नारायणलाल, सह कोषाध्यक्ष शंकरलाल, कार्यकारिणी युवा अध्यक्ष रतनलाल, प्रवक्ता छोगालाल, वरिष्ठजन अचलाराम, भेराराम गहलोत, भगाराम, भोमाराम , पनाराम, छगनलाल, हेमन्त, इंदरमल, प्रकाश, दिनेश, मोहनलाल गोविंदराम, उमेश, नरेश शंकरलाल, दिनेश, उकाराम समेत समाज के लोग मौजूद थे। साथ ही श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सरंक्षक एवं मार्गदर्शक कमेटी ने मारू प्रजापत समाज के सामूहिक विवाह को प्रत्यक्ष रूप से सफल आयोजित किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button