सिरोही
सरूपगंज के निकट नितोडा गांव में फिनिश सोसायटी द्वारा ढाई किलोवाट का ऑफ ग्रीड सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया

सरुपगंज फिनिश सोसायटी द्वारा सिग्नीफाई इनोवेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नितोड़ा में ढाई किलोवाट ल्यूमिनस का सोलर पॉवर सिस्टम लगाया गया।
फिनिश सोसायटी के प्रोजेक्ट अधिकारी कन्हैया लाल सालवी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रभारी मनोज परमार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष सोलर सिस्टम हैण्डओवर किया गया। साथ ही सोलर इंस्टॉलेशनकर्त्ता कृष्णा पॉवर सॉल्यूशन पटना के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने सोलर के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य प्रभारी एवं स्टाफ को दिया गया। इस अवसर पर साजिद अली सोमाराम घांची माणक देवासी लीलाराम घांची सत्यनारायण गर्ग निरंजन अग्रवाल व स्थानीय नितोड़ा निवासी उपस्थित रहे।