सिरोही

सरूपगंज में आईएफडब्ल्यूजे का ब्लॉक स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित

सम्मेलन में पत्रकार हितों के मुद्दो पर हुई चर्चा

सरूपगंज। समीपवर्ती टोल प्लाजा स्थित अनमोल होटल में आईएफडब्ल्यूजे की और से ब्लॉक स्तरीय पत्रकार सम्मलेन का आयोजन जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत के मुख्य आतिथ्य मेआयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार आईएफडब्ल्यूजे जिलाध्यक्ष करनोत ने पत्रकार सुरक्षा कानुन को लेकर कहा कि संगठन लगातार राज्य सरकार को ज्ञापन देकर बार-बार अवगत करवा रहा है। साथ ही पत्रकारों को अधिस्वीकृत पत्रकार बनाने के लिए नियमों सिथिलता देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही प्रदेश में अधिक से अधिक पत्रकारों को अधिस्वीकृत की श्रेणी में शामिल किया जा सके। साथ संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजूट होकर अपनी शक्ति का सरकारों को अहसास करवानें का आह़ान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हमीद कुरेशी ने कहा कि संगठन और पत्रकार दोनो एक-दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों से है और पत्रकार संगठन से है। उन्होंने कहा कि खूद की मजबूती के लिए संगठन को मजबूत करना होगा तभी हम अपने हितों की रक्षा कर सकेगे। साथ ही जिला महामंत्री अशोक कुमावत कहा कि प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत हित त्यागकर सर्वहित में संगठन के लिए स्वार्थ त्यागकर कार्य करना होगा तभी संगठन मजबुत होगा।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बोहरा, विनोद दवे, आरिफ़ पठान, तुषार पुरोहित व नाथुसिंह बलिया ने भी पत्रकार हितों को लेकर संबोधित किया। पिण्ड़वाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान यूसुफ मेमन, मुकेशपालसिंह, योगेश टाक, दीपक अग्रवाल, जिग्नेश अग्रवाल, दिलीप शर्मा, संजय अग्रवाल, मांगीलाल परिहार, कैलाश रावल सहित काफी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button