सिरोही
सरूपगंज में भागवत कथा आज से शुरू, रथ के साथ कस्बे में निकली कलश व पौथी यात्रा

सरूपगंज। कस्बे में शुक्रवार को श्री मद भागवत कथा का आयोजन कीया जा रहा है जिसके तहत सुबह 11बजे कलश व पौथी यात्रा निकाली गई मीडिया प्रभारी वर्षाबेन दवे ने बताया कि श्री बाके बिहारी भागवत सेवा समिति सरूपगंज के सानिध्य में पीठ से व्यास परम पूज्य प्रेममूर्ति पवनकृष्ण महाराज के मुखारबिंद से कथा वंचन गायत्री आश्रम में प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होंगा वही शुक्रवार को सुबह दस बजे कलश व पौथी यात्रा निकाली जायेगी। 22 दिसंबर को कथा का विराम होंगा। इस दौरान सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।