सरूपगंज में लगातार बड रहे आवारा एवं बीमार गोवंश

सरूपगंज में लगातार बड रहे आवारा एवं बीमार गोवंश
सरूपगंज। लगातार बड रहे है आवारा और बीमार गोवंश के मामले कल दोपहर से आवारा बीमार गाय का नही मिला उसका रखवाला।
कस्बे के सोनीवास के आसपास के रहवासी ने बताया कि ये गाय कल से तड़फ रही हैं और बीमार हालत में भी थी जिसकी सूचना शिवसेना नगर प्रमुख योगेश टाक गट प्रमुख कैलाश रावल युवासेना प्रमुख सोनू साफरिया
शिवसेनिक नसीब राठौर भवानी सिंह सूरज सोलंकी अमृत सिंह मयंक अग्रवाल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे एवं बीमार गाय की सूचना एलएसए गणेश मीणा सरूपगंज को दी गई। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाय का इलाज किया व बताया की गाय ने प्लास्टिक खाया हे जिससे वो आहार नली में अवरुद्ध हो गया था। जिससे गाय छटपटा रही थी और टेंप्रेचर 102 बता रहा था जो ज्यादा था। इस मौके पर डिंपल अग्रवाल गौरव अग्रवाल शंभू रावल रितेश रावल व ग्रामीण रहे मौजूद।