सिरोही
सरूपगंज में संयुक्त व्यापार महासंघ ने मनाई गुलाल और फूलों से होली

सरूपगंज। 8 मार्च को संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा गुलाल व फूलों की होली भगवाध्वज फहराते हुए मनाई संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ने बताया कि होली का यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया । डीजे की धुन पर सभी व्यापारी वर्ग सर्व समाज व युवाओं ने नाच गान कर रैली निकाली जो मुनि महाराज के मंदिर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड सुभाष सर्कल सदर बाजार होते हुए झंडा गली होली चोक होते हुए पुनः मुनि महाराज के मंदिर पर विसर्जन हुई। सभी ने एक जेसे सफेद टीशर्ट पहने और लोकगीतों की धुन पर नाचते गाते व गलेलग कर होली की एकदूसरे को बधाई दी एवं सभी व्यापारियों ने मोजमस्ती करते हुए होली का आनंद लिया।