सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन दिनांक 2 मई 2023 मंगलवार मेवाड़ के सूफी संत हजरत दीवाना शाह रहमतुल्लाह अलेह के दरगाह परिसरमें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया पूर्व पार्षद गुड्डू खान ने बताया कि साबरी एकता वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा के द्वारा आज दरगाह परिसर में सर्वधर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें 10 जोड़ों तो पंडित कुलदीप शर्मा के द्वारा हिंदू विवाह पद्धति के अनुसार फेरे करवाए गए वही 8 जोड़ों को दरगाह पेश इमाम मौलाना अब्दुल सत्तार ने अहमद कबीर मंजिल में निकाह पढ़ाया सभी अतिथियों का अहमद कबीर मंजिल में साफा एवं माला बनाकर आयोजन कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया इसके पश्चात एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया एवं वर-वधू को संस्था के द्वारा उपहार भेट किए गए विवाह सम्मेलन के सहयोग कार्यक्रम मैं भामाशाह कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल चौधरी, देवेंद्र दयाल सालवी, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, भेरुलाल खरेलवा, पीसीसी सदस्य डॉ ललित बोरीवाल सांवरिया ई मित्र राधेश्याम कीर, महिला पुलिस कांस्टेबल मनसुख देवी, तहसीलदार मोहम्मद नासिर मिर्जा वरिष्ठ नेता हीरालाल परमार, लीला शंकर मेघवाल, अंजुमन सदर अशफाक हुसैन तूरर्खियां, नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली, दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली, हाजी मुबारक हुसैन शेख ठाकुर नारायण सिंह जगत सिंह खेड़ा मोहम्मद हुसैन खान आबिद खान अकरम मंसूरी मोहम्मद गनी शेख, मोहम्मद इलियास शेख रफीक शाह मोहम्मद हुसैन खान आबिद खान मंजूर खान अकरम मंसूरी लीला शंकर जाट कालू लाल कीर रजाक नीलघर जाफर हुसैन मुल्ला मोहसिन खान मोहसिन शैख रेहान खान बिट्टू दरगाह वक्प कमेटी अंजुमन कमेटी अंजुमन मिल्लत इस्लामिया पुलिस प्रशासन उपखंड अधिकारी महोदया नगरपालिका कपासन का सराहनीय रहा संस्था के अध्यक्ष के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया