चित्तौड़गढ़

सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयासों से उपजिला अस्पताल को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली एक और नई सौगात, विभिन्न मशीनों एवं अत्याधुनिक संसाधन, उपकरण के लिए 72.63 लाख रूपये मंजूर

सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयासों से उपजिला अस्पताल को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली एक और नई सौगात, विभिन्न मशीनों एवं अत्याधुनिक संसाधन, उपकरण के लिए 72.63 लाख रूपये मंजूर

जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की श्रृंखला में सहकारिता मंत्री आंजना ने बढ़ाया एक और कदम

निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की प्रथम प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके द्वारा कोई कसर नही रखी जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के इसी क्रम में अनवरत प्रयासरत क्षैत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय पर नागरीकों को उच्च स्तरीय उपचार एवं जांचों के लिए अन्य शहरों के चिकित्सालयो में नहीं भटकना पडे इसके लिए मंत्री आंजना की अनुशंसा पर अत्याधुनिक संसाधनों की खरीद हेतु डी.एम.एफ.टी. मद से 72 लाख 63 हजार रूपये राशी की स्वीकृति जारी करवाई। उक्त फण्ड के माध्यम से आंखो के आपरेशन हेतु आवश्यक फेंको मशीन, कलर सोनोग्राफी सहित विभिन्न अत्याधुनिक संसाधन एवं उपकरणों की खरीद की जायेगी। इसी तरह उपजिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में चिकित्सा के क्षैत्र में जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सेवा कार्यों की श्रृंखला में मंत्री आंजना ने अपने चुनावी वादे को पुरा करने के लक्ष्य के साथ एक और सश्कत कदम बढ़ाया है।

विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपजिला चिकित्सालय में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मंत्री आंजना की अनुशंसा पर डी.एम.एफ.टी फण्ड के माध्यम से जिला कलेक्टर द्वारा 72 लाख 63 हजार की वित्तीय स्वीकति जारी कर दी है उक्त फण्ड के माध्यम से क्षैत्रवासियों एवं मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में उपजिला चिकित्सालय द्वारा 20 लाख की लागत से 1 कलर सोनोग्राफी मशीन, 17 लाख की लागत से फेंको मशीन, 3.25 लाख की लागत से सी.बी.सी मशीन, 1.62 लाख की लागत से इलेक्रोलाइट एस्टिमेशन मशीन, 3.00 लाख की लागत से 150 आॅक्सीजन फ्लोमीटर, 2 लाख की लागत से 2 सीपेप मशीन, 2.80 लाख की लागत से 7 प्लसध्बी.पी.ध्इ.सी.जी.ध्स्पोर माॅनिटर, 6 लाख की लागत से 2 डीफिब्रिलेटर, 1.60 लाख की लागत से 2 विडियो लैरिंगोस्कोपी, 10 हजार की लागत से 5 एम्बू बैग, 1 लाख की लागत से 100 फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर, 1 लाख की लागत से 500 हाई-फ्लो ऑक्सीजन मास्क, 3 लाख की लागत से 10 आई.सी.यु. बेडस, 1.40 लाख की लागत से 4 लेबर टेबल, 3 लाख की लागत से 50 मैट्रस, 1 लाख की लागत से 50 बेड साईड लाॅकर, 3 लाख की लागत से 50 आयरन बेड, 1.50 लाख की लागत से 100 स्टेन्ड स्टिल, 40 हजार की लागत से 1 पीटीध्आईएनआर एनेलाईजर क्रय किए जायेगे जिससेे ना सिर्फ निम्बाहेड़ा उपखण्ड की चिकित्सकीय सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि अत्याधुनिक संसाधनों एवं उपकरणों का लाभ निम्बाहेड़ा उपखण्ड सहित आस पास के क्षैत्र को भी मिलेगा।

क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में इतनी महत्वपूर्ण सौगात देने पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस महासचिव गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आर.एम.आर.एस के सदस्य प्रबोध शर्मा, आर.एम.आर.एस के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद धाकड़, समस्त पार्षदगण, समस्त सरपंचगण, समस्त युवा कांग्रेस, एन.एस.यु.आई, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस सहित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता एवं समाजसेवी संस्थाओं ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री आंजना का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button