सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार पुलिस महानिदेशक से हुए सम्मानित

सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार पुलिस महानिदेशक से हुए सम्मानित
निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस कप्तान के कुशल निर्देशन एवं सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के नेतृत्व में अपराध के अंधेरों में अपने कार्य कुशलता के दम पर हर मोर्चे पर सफलता के झंडे गाडने में माहिर है सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार। जिला पुलिस कप्तान एवं थानाधिकारी द्वारा दिए गए हर टास्क को चुनौतीपूर्ण तरीके से पूर्ण कर उच्च अधिकारियों एवं अपने टीम साथियों में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाने वाले सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार को इस बार राजस्थान पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर द्वारा इक्कीस सौ रूपये के नगद इनामी राशि एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है।
महानिदेश लाठर के द्वारा जारी आदेश में अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए सदर पुलिस थाना निम्बाहेड़ा पर पदस्थापन के दौरान सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार ने हर बार आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में अभियुक्तगणों के कब्जे से 7 अवैध पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस एवं 1 लाख 4 हजार 600 रुपये नगद जब्त करने के साथ ही 10 अप्रेल 2021 को हाइवे लूट के अज्ञात मुल्जिमान को ट्रेस आउट कर लूट की राशि बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही इन्होने चित्तौड़गढ़ जिले के अनेकों वंछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस के ‘अपराधियों में खौफ एवं आमजन में विश्वास के स्लोगन को सार्थक करने में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। इस पर सदर थाना निम्बाहेड़ा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार को राज स्थान पुलिस महानिदेशक द्वारा इक्कीस सौ रूपये नगद इनाम मय प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाना पर सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ सूरज कुमार को चित्तौड़गढ़ पुलिस विभाग में अपनी सराहनीय कार्यशैली की वजह से जिला स्तर एवं रैंज स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके है, वहीं कई बार उन्हें विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा नगद इनाम से भी पुरूस्कृत किया जा चुका है।