सांप के काटने से पाटन निवासी 48 वर्षीय रामलाल गुर्जर की मौत।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- समीपस्थ ग्राम पाटन निवासी रामलाल पिता भोला गुर्जर की अपने खेत पर कृषि कार्य करने के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार वर्षा की लंबी खेप के कारण ग्राम पाटन में अपने खेत पर खड़ी फसल को पानी पिलाने के दौरान पाटन निवासी रामलाल पिता भोला गुर्जर उम्र 48 वर्ष को दोपहर खेत में अकस्मात सांप ने काट लिया जिसकी जानकारी गांव के लोगों और परिजनों को मिलने पर उसे इलाज के लिए सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर पदस्थ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास करने के बावजूद इलाज के दौरान पीड़ित रामलाल गुर्जर की मौत हो गई बाद पोस्टमार्टम कर मृतक का शव परिजनों के सुपर्द किया गया जैसे ही रामलाल गुर्जर की मौत की सूचना गांव के लोगों को लगी गांव में शोक की लहर दौड़ गई।