सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई
जिसमें मोटा धमनिया ग्राम पंचायत की टीम विजेता व ग्राम पंचायत पटेलीयां टीम उप विजेता रही है।
सुहागपुरा मंडल में सुहागपुरा पुलिस थाने के सामने तहसील ग्राउंड में आयोजित हुआ प्रतियोगिता में 06 टीमो ने भाग लिया गया सुहागपुरा मंडल अध्यक्ष सुखराम मीणा की अध्यक्षता में कबड्डी महाकुंभ आयोजित हुआ ईस खेल कुद प्रतीयोगीता में एडवोकेट नंदलाल मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एलएमजी का पुरा सहयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ के लोकप्रिय सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ,प्रतापगढ़ नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा ,प्रतापगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ,जिला उपाध्यक्ष जसपाल आंजना, पुर्व जिला मंत्री एडवोकेट गोविंद गिरी गोस्वामी , जिला मंत्री एडवोकेट प्रेम लाल मीणा,धर्मवीर मीणा पुर्व जिला प्रमुख सदस्य उंकारलाल मीणा, पुर्व सरपंच रावजीबा, मंडल, महामंत्री श्याम मीणा तलायां सरपंच, रामलाल मीणा बीलडी़,श्यामलाल मीणा अचलपुर, पार्टी समर्थित सरपंच नगदीराम मीणा,श्यामलाल मीणा, नरू भाई मीणा, मंडल के सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी व सरपंच पंचायत समिति सदस्य शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष व सभी मोर्चा के अध्यक्ष व कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
सांसद कबड्डी खेल खुद प्रतीयोगीता में हमारे खिलाड़ी को चोट लगने से हम सुहागपुरा P S C हॉस्पिटल गये तो वहां न तो डाक्टर नर्स कोई नही मीला शासन प्रशासन के लोग भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कांग्रेस राज में ऐसी ईस्थती कर रखी पुरी सुहागपुरा पंचायत समिति की यही स्थति हैं।