सांसद जोशी से निराश्रित बालगृह प्रतापगढ़ को अनुग्रह राशि आवंटित कराने की मांग

प्रतापगढ़। गजेंद्र चंडालिया जिला महामंत्री भाजपा ने चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र सांसद चंद्रप्रकाश जोशी को लिखा निराश्रित बाल गृह को अनुग्रह राशि आवंटित करवाने को पत्र।
जिले में विगत 40 वर्षों से निराश्रित बाल गृह भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से संचालित है अभी इस निराश्रित बाल गृह में 26 विद्यार्थी अध्यनरत है एवं 16 का चयन किया हुआ है विगत 6 माह सेअनुग्रह राशि नहीं मिलने की वजह से 16 छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है केंद्र सरकार 75%, 15% राज्य सरकार, 10 परसेंट जो संस्था संचालित करती है इसका भार उठाती है अनुग्रह राशि नहीं मिलने की वजह से संचालित संस्था राजस्थान आदिमजाति सेवक संघ जयपुर ने इसको बंद करने का निर्णय लिया है। निराश्रित बाल ग्रह अगर बंद हो जाएगा तो इस आदिवासी क्षेत्र के बच्चे कहां जाएंगे आपसे अनुरोध है महिला एवं बाल विकास विभाग से अनुग्रह राशि दिलवाने का कष्ट करें ताकि संस्था बंद ना हो।