सांसद सीपी जोशी ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
सांसद सीपी जोशी ने कपासन रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएI भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया के अनुसार सांसद सीपी जोशी सोमवार को कपासन रेलवे स्टेशन पहुंचे ,इस दौरान उन्होंने , बुद्वाखेडा गांव की तरफ बन रहे प्लेटफार्म एवं तीसरी लाइन के लिए चल रहे कार्य का अवलोकन कर रेलवे के तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए I सांसद ने बुद्धा खेड़ा ग्राम वासियों को गांव से कपासन नगर की तरफ आने में नए निर्माण से आ रही समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे अधिकारियों को कहा सांसद ने बताया कि अमृत रेलवे स्टेशन के तहत कपासन रेलवे स्टेशन पर भी नए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगेI उन्होंने भादसोड़ा मार्ग की तरफ बने अंडर ब्रिज की टूटी सड़क का शीघ्र निर्माण करने के लिए अधिकारियों को कहा Iइस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर सांसद प्रवक्ता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा ,नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली ,पार्षद अशोक विजयवर्गीय, आत्मनिर्भर भारत अभियान के संयोजक भागीरथ चंदेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा एवं आशीष सोनी आदि उपस्थित थेI भाजपा नेता प्रमोद बारेगामा ने सांसद सीपी जोशी से बुद्धा खेड़ा ग्राम वासियों की सुविधा के लिए चित्तौड़ मार्ग की ओर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की इस पर सांसद ने इस कार्य के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कराने के निर्देश दिएI ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर के अनुसार सांसद सीपी जोशी गत शुक्रवार को कोटा अहमदाबाद यात्री रेलगाड़ी के प्रारंभ होने के प्रथम दिन कपासन रेलवे स्टेशन आए इस दौरान बुद्धा खेड़ा ग्राम वासियों ने अपनी समस्या से उनको अवगत कराया इस पर सांसद सीपी जोशी ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को पुनः कपासन रेलवे स्टेशन आकर उनकी समस्या के समाधान के लिए रेलवे के सहायक अभियंता काशी प्रसाद पांडे एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर पुखराज चौधरी एवं डिप्टी सीएसटी संजय सिन्हा को निर्देश दिएI