प्रतापगढ़

सांसद सीपी जोशी व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो किया जाएगा आंदोलन व निकाली जाएगी आक्रोश रैली – विधायक रामलाल मीणा

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने नारकोटिक्स विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सांसद सीपी जोशी के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्तता को लेकर और उसको छुपाने के लिए छोटे कर्मचारियों को थप्पड़ मारकर साफ़ और स्वच्छ दिखने के लिए जो ढोंग रचा सांसद जोशी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र ।

सांसद सीपी जोशी व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो किया जाएगा 20 नवम्बर 2022 को आंदोलन व निकाली जाएगी आक्रोश रैली – विधायक रामलाल मीणा

प्रतापगढ़ ,दिनांक 3 नवंबर 2022 प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने नारकोटिक्स विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सांसद सीपी जोशी के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्तता को लेकर और उसको छुपाने के लिए छोटे कर्मचारियों को थप्पड़ मारकर साफ़ और स्वच्छ दिखने के लिए जो ढोंग रचा सांसद जोशी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र । विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायक रामलाल मीणा ने अपने पत्र क्रमांक : 22/1197 पत्र लिखकर प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली
विषय:- केन्द्रिय नारकोटिक्स विभाग प्रतापगढ़ में हो रहे भारी भ्रष्टाचार पर परदा डालने के लिए चितौडगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद सी.पी जोशी द्वारा बड़े अधिकारीयों से स्नेहिल व्यवहार रखते हुए एससी वर्ग के कार्मिक को थप्पड जडने से एसटी / एससी वर्ग एवं जनमानस में उत्पन्न आकोश के संदर्भ में । नारकोटिक्स विभाग जो की केन्द्र सरकार का विभाग है जिसमें आये दिन भ्रष्टाचार की शिकायते प्राप्त होती रहती है। इस वर्ष भी अफीम किसानों से नामान्तरणएवं लाईसेंस जारी करने के एवज में 50 हजार रूपये से 80 हजार रूपये लेने की खुब शिकायते प्राप्त हो रही है कार्यवाही नही होने पर जनमानस में यह संदेह होने लगा कि कही न कही इस भ्रष्टाचार में सांसद सीपी जोशी भी सम्मिलित तो नहीं है ऐसी स्थिति में मामले पर पर्दा डालने के लिए सांसद सीपी जोशी स्वयं नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय पहुंच गये व जो अधिकारी किसी के मार्फत मोटी रकम वसुली कर रहे थे उनसे स्नेहिल व्यवहार रखते हुए उन घुसखोर अधिकारीयों को कुछ भी नही कह कर एससी वर्ग के एक छोटे कर्मचारी के थप्पड जडकर पाक साफ होने की कोशिश की है। जबकि उक्त कार्मिक से यह नही पुछा की तुमने पैसे वसुल कर किन किन अधिकारीयों को दिये गये। एक एससी वर्ग के कार्मिक को थप्पड जड कर पुरे एससी वर्ग का अपमान किया है। अतः प्रधानमंत्री से निवेदन है कि जिस एससी वर्ग को शोषण से बचाने के
लिए संविधान में विशेष प्रावधान कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की गई है वही संवैधानिक पद पर विराजमान सांसद सीपी जोशी ने एक एससी वर्ग के कार्मिक को उच्च अधिकारीयों एवं भाजपा के आला पदाधिकारीयों के सामने नगर परिषद प्रतापगढ़ के सभापति के पति प्रहलाद गुर्जर से बुलवाकर सबके सामने थप्पड़ मारकर न सिर्फ एससी वर्ग का अपमान किया है बल्कि संविधान का भी उल्लंघन भी किया है। इस पूरे घटनाक्रम में नारकोटिक्स विभाग के भष्टाचार में सम्मिलित अधिकारीयों पर पर्दा डालने की कोशिश की है। ऐसे सांसद सीपी जोशी पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करावें । अगर सांसद एवं भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो 20.11.2022 को आन्दोलन एवं आक्रोश रैली का आयोजन किया जायेगा।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button