प्रतापगढ़

सामाजिक समरसता की मूरत महान राष्ट्रनायक बाबा साहेब आंबेडकर युवा पीढ़ी के प्रेरणा पुंज हैं :- विधायक रामलाल मीणा

सामाजिक समरसता की मूरत महान राष्ट्रनायक बाबा साहेब आंबेडकर युवा पीढ़ी के प्रेरणा पुंज हैं :- विधायक रामलाल मीणा

प्रतापगढ़ जिले में अंबेडकर मंच के तत्वाधान में आयोजित 131वा बाबा साहेब आंबेडकर जन्म जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक राम लाल मीणा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का विराट व्यक्तित्व सामाजिक न्याय व समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है । बाबा साहेब की वजह से हर धर्म जाति समाज की उन्नति संभव हुई । विधायक ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा महिला उत्थान के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्यों के लिए सदैव घर घर में पूजा जाएगा ।सामाजिक समरसता की मूरत महान राष्ट्रनायक बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं । विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि इस मंच पर सभी पार्टियों को एक साथ आना था । लेकिन उनका नहीं आना साफ साफ दर्शाता हैं कि भाजपा की सोच हमेशा से विकास और शिक्षा के विरुद्ध रही हैं । इसीलिए प्रतापगढ़ में विगत 35 वर्षों मैं एक भी महाविद्यालय नहीं खुला जबकि मैरे तीन वर्ष के अल्प समय में कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ पीपलखूंट महाविद्यालय कृषि महाविद्यालय नर्सिंग महाविद्यालय भचुंडला महाविद्यालय जैसी बड़ी सौगाते इस क्षेत्र को मिली। मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन आवंटन, और जिला चिकित्सालय में 300 बेड हो चुके है अगले बजट में प्रतापगढ़ को मेडिकल कॉलेज भी मिलेगा। विधायक ने कहा कि जिले में सभी सड़कों का काम प्रगति पर है । वर्षों से जिला मुख्यालय पर कोई अनुसूचित जाति छात्रावास नहीं था मैंने रविदास जी जयंती पर वादा किया था और इस बजट में निभाया जिले को अनुसूचित जाति छात्रावास की सौगात मिली । मैंने बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया हैं । आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से मुझे असीम शक्ति मिलती हैं जिससे घण्टो काम करने पर भी मुझे थकान महसूस नहीं होती हैं ।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान, नगर परिषद सभापति कौशल्या देवी ,ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष उदय लाल अहीर, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नेतराम मेघवाल, प्रधान अरनोद समरथ लाल मीणा ,प्रधान सुहागपुरा भरत पारगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ पीएमओ प्रतापगढ़ दायमा सहित जिले के कई अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिको ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button