सामाजिक सरोकार मेघवाल समाज ने दिया सादगी का संदेश, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े बने जीवन साथी

छोटीसादड़ी। रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शहर निंबाहेड़ा रोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप गोकुलधाम सोसायटी में मेघवाल समाज विकास सेवा समिति के तत्वाधान में मेघवाल समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। समारोह में मेघवाल के समाज के 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति की ओर से सभी जोड़ों को आवश्यक दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री दी गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न जगहों से आए समाज के 24 जोड़े पाणिग्रहण संस्कार के साथ परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन के लिए वर वधू की निकासी शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। शोभायात्रा में सभी जोड़े साथ चल रहे थें। इस दौरान बैंड बाजों की धुनों पर बाराती नाचते.गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए विवाह स्थल गोकुलधाम पहुंची। समाज बंधुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विवाह सम्मेलन में फिजूलखर्ची रोकने और सादगी से विवाह के संदेश के साथ यह आयोजन करवाया। जिसमें सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना थे। अध्यक्षता मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष नेतराम मेघवाल ने की व विशिष्ट अतिथि उपप्रधान विक्रम आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष फातेमा बोहरा, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा, श्यामलाल जोकचंद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव एंव गोपाललाल मेघवाल तहसीदार बागीदौरा,डॉ राधेश्याम कच्छावा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़, डॉ बालुराम मेघवाल जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा, डॉ मोहनलाल मेघवाल प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ थे। सभी अतिथियों ने नव दम्पतियों को आशाीर्वाद दिया। मंत्री आंजना ने सभी नव दम्पति को आशीर्वाद प्रदान अपने उद्बोधन में कहा समाज के निचले तबके के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की शादी विवाह सम्मेलन में करने से समाज को आर्थिक रूप से सम्बल मिलता है तथा ऐसे आयोजन हर समाज को अपने स्तर पर करने चाहिए जिससे समाज मे नया संदेश जाएगा। विवाह समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त तहसीदार ने प्रभुलाल मेघवाल ने आभार जताया। मेघवाल समाज विकास समिति अध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल ने भी समस्त आगन्तुक का आभार प्रकट किया। मंच सचांलन एडवोकेट प्रहलाद मेघवाल एवं सामुहिक विवाह सम्मेलन सचिव लाभचंद मेघवाल ने किया।
मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में बेटे – बेटी का विवाह करने वाले माता-पिता साधुवाद के पात्र: शंकरलाल मेघवाल बिलडी
राजस्थान मेघवाल परिषद चित्तौड़गढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी रविवार को छोटी सादड़ी में मेघवाल समाज के 5वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सम्मेलन में बेटे बेटी का विवाह करने वाले माता-पिता साधुवाद के पात्र हैं उन्होंने एक छत के नीचे सभी समाज बंधुओं के साथ खुशियों को साझा करने का संपूर्ण समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समाज अग्रज शिक्षा के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए कार्य करें इससे ही अभाव और चुनौतियों में जी रहे इस समाज में व्यापक परिवर्तन आ पाएगा।