चित्तौड़गढ़

सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कुमावत महिला जागृति सदस्यों की बैठक आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
चित्तौड़गढ
श्री कुमावत महिला जागृति मंच चित्तौड़गढ की रविवार को तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
मंच सचिव श्रीमती निर्मला देवी सरवा ने बताया की दुर्ग मार्ग स्थित भामाशाह काम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में आगामी अक्षया तृतीया 3 मई को मेवाड़ क्षत्रिय कुमावत चतुर्थ आदर्श सामूहिक एवं तुलसी विवाह सम्मेलन को तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाए जाकर आयोजन को भव्य बनाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अधिकाधिक समाज के विवाह योग्य जोडो का पंजीयन किए जाने पर बल दिया ।
बैठक में मधू देवी धनेरिया,राजकुमारी खनारिया , मुन्ना देवी गेंदर , राजकुमारी बातरा , सुलोचना कडवाल,रुकमण देवी चंगेरिया , सुशीला देवी ओस्तवाल , बसन्ती देवी बेरा , सुनीता लाड़ना , मुन्ना देवी अडाणिया ,मंजू बारोदिया ,नीता गेंदर , सुमन देवतवाल आदि पदाधिकारी एवं सदस्या मौजूद थी । बैठक में नई सदस्यता ग्रहण करने पर सदस्याओं का उपरना ओढा सम्मान किया गया ।
मंच की आगामी बैठक महिला दिवस एवं मंच के स्थापना दिवस पर 8 मार्च को आयोजित की जाएगी ।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button