साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडनें वाले असामाजिक तत्व सावधान जिला प्रशासन एवं पुलिस आमजन को कर रही है जागरूक

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडनें वाले असामाजिक तत्व सावधान जिला प्रशासन एवं पुलिस आमजन को कर रही है जागरूक
जिला कलेक्ट्रेट सभागार जनसहभागिता व सीएलजी बैठक का किया आयोजन । आपकी सतर्कता खुबसूरत दुनिया में मिठास बनाए रख सकती है सतर्क रहे सुरक्षित रहे जिला कलेक्ट्रर प्रतापगढ़ सौरभ स्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के द्वारा जिला स्तरीय जनसहभागिता व सीएलजी एवं शांति समिति सदस्यों की बैठक लेकर जिलें में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के बारे में चर्चा की गयी तथा सभी समुदायों के उपस्थित लोगों को साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की समझाईस की । जिलें में सभी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखे तथा सोशल मिडीया पर भ्रामक व भडकाउ सन्देश प्रसारित करने वालो से सावधान रहे तथा ऐसे व्यक्तियों के बारे मे त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल पुलिस को जानकारी देवे ताकी उनके विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही की जा सके । सोशल मिडीया पर आये मैसेज को सही एवं भलीभांति पढ़कर ही उसे आगे फॉरवार्ड करें । यह जरूरी नहीं की सोशल मिडिया पर या मोबाईल में प्राप्त हुआ मैसेज या सूचना सही हो । किसी भी संदेहास्पद अपील या मैसेज को बिना सत्यता को जाने बिना आगे फॉरवर्ड ना करें । सोशल मिडिया पर गलत सूचना या अफवाह फैलाना अपराध है के बारे में जानकारी दी । आमजनता से अपील है कि अगर फिर भी आप भ्रामक या भड़काउ मैसेज वायरल करतें है तो आपके खिलाफ से सख्त कार्यवाही की जावेगी । डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )