सायबर सेल नीमच की सक्रियता से ठगे गये 4,72,693 रूपयें फरियादी को 24 घन्टें में वापस | The News Day

सायबर सेल नीमच की सक्रियता से ठगे गये 4,72,693 रूपयें फरियादी को 24 घन्टें में वापस
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में सायबर सेल नीमच द्वारा खोर निवासी के साथ केवायसी अपडेट के नाम पर ठगे गये 4,72,693/- रूपयेें (चार लाख बहत्त्र हजार छः सौ तिरयान्वे रूपयें) 24 घन्टें में फरियादी को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 27.12.2021 को खोर निवासी एश्वर्या सिन्हा पिता श्री नवीन कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर केवायसी अपडेट के नाम पर रूपयें 4,72,693/- रूपयें ठगे जाने संबंधी शिकायत की गई। उक्त शिकायत पर से पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा तत्काल सायबर सेल को उक्त प्रकरण में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
सायबर सेल द्वारा जांच करते पाया गया कि फरियादिया द्वारा फरियादिया के पिता जो कि पटना सचिवालय से रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत है के बैंक खाते की केवायसी अपडेट के नाम पर उक्त रूपयें ओटीपी प्राप्त कर फ्लिपकार्ट से खरीददारी की गई थी। जिस पर से सायबर सेल नीमच द्वारा तत्काल संबंधित कंपनी के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर फरियादिया से ठगी गई राशि रूपयें 4,72,693/- पुनः फरियादिया को वापस करवाई गई।
सराहनीय कार्य – उप निरीक्षक अभिषेक पाल, प्रआर. प्रदीप शिन्दे, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
नीमच पुलिस की अपील – नीमच पुलिस आम जनता से अपील करती है कि बैंक केवायसी अपडेट के नाम पर किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक ओटीपी, इन्टरनेट बैंिकग युजरनेम एवं पासवर्ड, यूपीआई पिन, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर नही करें। बैंक केवायसी अपडेट हेतु संबंधित बैंक में ही सम्पर्क कर केवायसी अपडेट करवायें।
बैंक ओटीपी, इन्टरनेट बैंकिंग युजरनेम एवं पासवर्ड, यूपीआई पिन, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर नही करें। बैंक केवायसी अपडेट हेतु संबंधित बैंक में ही सम्पर्क कर केवायसी अपडेट करवायें। Cs
सायबर सेल नीमच की सक्रियता से ठगे गये 4,72,693 रूपयें फरियादी को 24 घन्टें में वापस