सारथी सेवा संस्थान की टीम ने गौशाला में गायों को खिलाया गुड लापसी एवं परिंडे बांध पानी भरने का लिया संकल्प

प्रतापगढ़। हनुमान जन्मोत्सव एवं महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में सारथी सेवा संस्थान की टीम पहुंची गौशाला में गायों को खिलाया गुड लापसी एवं कई जगहों पर बांधे परिंडे पानी भरने का लिया संकल्प
प्रतापगढ़। हनुमान जन्मोत्सव एवं महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में सारथी सेवा संस्थान की टीम ने गायों को गुड़ लापसी खिलाकर कई जगह पर परिंडे बांधे।
जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष आशा टांक ने बताया कि गुरुवार 6 अप्रैल को सारथी सेवा संस्थान की टीम सर्व प्रथम इंदिरा कॉलोनी स्थित गौशाला पहुंची ,
वहां गो पूजन कर गायों को गुड़ एवं लापसी खिलाई तत्पश्चात टीम ने एमजी रोड नागेश्वर बावड़ी हनुमान मंदिर , महादेव मंदिर एवं बड़ा बाग कॉलोनी में परिंडे बांधे एवं उन में पानी भरने का संकल्प लिया।
हम सभी जानते है कि इंसान तो पानी मांगकर पी सकता है लेकिन बेजुबान पशु पक्षी को खाने पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। इसी सोच के साथ सारथी की टीम द्वारा परिंडे बांधे गए ,एवं पानी भरने का संकल्प लिया गया।
साथ ही सारथी सेवा संस्थान की टीम ने गौपालकों से अपील की है कि अपनी अपनी गौमाता को अपने घरों में बांधकर उनकी उचित देखभाल करें।
विदित हो कि कई गौपालक अपनी गायो का सुबह शाम दूध दोहन कर विचरण को छोड़ देते है।।
इस अवसर पर सारथी सेवा संस्थान की अध्यक्ष आशा टांक सचिव रूबी यादव , भावना गांधी डॉ विजय बिस्सा , ,मधु शर्मा ,कला ओझा बसंती देवी सुथार , सुधा कुमावत ,पूजा खाटवा कविता खाटवा उपस्थित रही।