सालमगढ कस्बा में मोबाईल की दुकान से चोरी करने वाले दोनों शातिर चोर गिरफ्तार

सालमगढ कस्बा में मोबाईल की दुकान से चोरी करने वाले दोनों शातिर चोर गिरफ्तार
( थाना सालमगढ़ की कार्यवाही ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहान के निर्देशानुसार व चिरजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के मार्गदर्शन में रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
2 19 विभिन्न कम्पनीयो के मोबाईल 3. 19 विभिन्न कम्पनियों के चार्जर दिनांक 21.2022 को प्रार्थी दिलिप चौधरी पिता बद्रीलाल जाति चौधरी निवासी सालमगढ़ ने एक उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि कस्बा सालमगढ मे हाट बाजार रोड पर मेरी उत्तम मोबाइल नाम की मोबाइल की दुकान है कल दिनांक 1.1.2022 की शाम को मै दुकान बन्द घर चला गया आज सुबह दुकान आया व शटर खोला तो देखा कि अन्दर सामान बिखरा हुआ हो दुकान में बेचने के लिये रखे मोबाइल कैमरा व एसेसि रीज नहीं मिले दुकान के पीछे खिडकी हुई थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में दुकान के पीछे से खिडकी तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर मोबाइल कैमरा व एसेसिरीज चोरी कर ले गये । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 01/2022 धारा 457,380 भा.द.स. मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । टीम द्वारा कार्यवाही : 4. 19 एयर फोन टीम के सदस्य : थाना सालमगढ़ की विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में विशेष गहन अनुसन्धान किया गया ।
सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी जाकर पुछताछ की गई । सदिग्ध व्यक्ति 1. बदामी लाल पिता नाकुडा जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी जरबालिया व 2. राकेश कुमार पिता प्रभु लाल जाति मीणा उम्र 18 साल 6 माह निवासी जरबालिया थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ़ को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से पुछताछ की गई तो दोनो अभियुक्तो ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया । जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफतार किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका बरामद किया गया अनुसन्धान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01 बदामी लाल पिता नाकुराम उर्फ नाकुडा जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी जरबालिया थाना घन्टाली 02. राकेश कुमार पिता प्रभु लाल जाति मीणा उम्र 18 साल 6 माह निवासी जरबालिया थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ़ बरामद माल मशरूका : 1. एक कैमरा सोनी कम्पनी का 1. रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना सालमगढ़ । 2 . नारायण लाल सउनि पुलिस थाना सालमगढ । 3 . करणसिंह हैड कानि 333 पुलिस थाना सालमगढ 4 . लोकेन्द्र सिंह हेड कानि 549 पुलिस थाना सालमगढ़ । देवी लाल हैड कानि 234 पुलिस थाना सालमगढ़ 6 5 . 6 . बाबरूलाल कानि 613 पुलिस थाना सालमगढ 7. रमेश चन्द्र कानि न 328 साईबर सेल