सालमगढ़ थानाधिकारी ब्रजेश कुमार को स्टॉफ व कस्बे वासियों ने दी भावभीनी विदाई | The News Day

सालमगढ़ थानाधिकारी ब्रजेश कुमार को स्टॉफ व कस्बे वासियों ने दी भावभीनी विदाई
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना अधिकारी बृजेश कुमार का तबादला होने पर सालमगढ़ थाना स्टॉफ व कस्बे वासियों ने भावभीनी विदाई दी । हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहान के द्वारा तबादला सूची जारी की गई जिसमें सालमगढ़ थाना अधिकारी बृजेश कुमार जाटव को एसपी कार्यालय के क्राइम शाखा में लगाया गया तथा पारसोला में कार्यरत थानाधिकारी रोहित कुमार को सालमगढ़ थाना अधिकारी के पद पर लगाया गया। बृजेश कुमार ने अपने अल्प समय में ही सालमगढ़ थाने में काफी उत्कृष्ट कार्य किए हैं जिसके चलते सालमगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगी है। थाना स्टॉफ व कस्बे वासियों ने बृजेश कुमार को गुलाल लगाकर श्रीफल भेंट कर माला पहनाई व भावभीनी विदाई दी। रोहित कुमार पूर्व में भी सालमगढ़ थाना अधिकारी रह चुके हैं।