सावधानी जरूरी, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के 68 नए केसों की पुष्टि, अब एक्टिव केस बढ़कर 278 हुए। अब तक कुल 311 लोगों में कोरोना की पुष्टि ,33 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर
सावधानी जरूरी, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के 68 नए केसों की पुष्टि,
अब एक्टिव केस बढ़कर 278 हुए।
अब तक कुल 311 लोगों में कोरोना की पुष्टि ,33 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर
प्रतापगढ़ 12 जनवरी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में पॉजिटिव केसेस बढ़ने का सिलसिला जारी है । बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में 68 नए मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ऐसे में हम सभी को पहले से और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ रहा है। बुधवार को प्रतापगढ़ ग्रामीण में 17 केस, प्रतापगढ़ शहर में 6, छोटीसादड़ी में 29, धरियावद में 15 एवं पीपलखूंट में एक पॉजिटिव केस आये हैं। इस तरह से कुल 68 केस दर्ज किए गए है। उन्होंने सभी को आगाह करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनें। इसी के साथ वैक्सीन की जरूरी डोज भी लगवाएं।
अब एक्टिव केस बढ़कर 278 हुए।
जिले में एक्टीव केस संख्या बढ़कर 278 हो गए हैं।
सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने बताया कि सर्वाधिक प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में 131मामले हैं।, इसी प्रकार प्रतापगढ़ ग्रामीण में 31, अरनोद में एक, धरियावद में 28, पीपलखूंट में 4 में 83 कोरोना के रोगी हैं।
अब तक कुल 311 लोगों में कोरोना की पुष्टि
जिले में 311 कुल पाॅजिटिव केस मिले हैं । जो कि प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में 142, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 38, अरनोद में एक, धरियावद में 28, पीपलखूंट में 4 एवं छोटीसादड़ी में 98 कोरोना रोगी मिले हैं।
33 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर
जिले में प्रथम केस प्रतापगढ़ शहर में 21 दिसंबर को मिला। तब से लेकर अब तक कुल 33 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर घर पहुंच गए। जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में प्रथम कोरोना पॉजिटिव केस 21 दिसम्बर को प्रतापगढ़ शहर में मिला था। उसके बाद प्रतापगढ़ शहर में 22 को एक, 23 को दो, 24 को 3, 26 को 2, 27 को एक केस कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है।
इसी तरह से 30 दिसंबर को प्रतापगढ़ शहर में एक व छोटीसादड़ी में 2 केस मिले हैं। 31 दिसंबर को छोटीसादड़ी में 3, उसके बाद 2 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में एक, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 2, छोटीसादड़ी में 8, 3 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में दो, छोटीसादडी में 8, 4 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 6 व प्रतापगढ़ ग्रामीण में 2 केस मिले है। 5 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 9, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 2, धरियावद में 2, छोटीसादडी में 10, 6 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 4, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 3, छोटीसादड़ी में 4 केस मिले। 7 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 14, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 4, धरियावद में 2, छोटीसादड़ी में 12, 8 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 16, पीपलखूंट में 2, धरियावद में 2, छोटीसादड़ी में 7 केस मिले हैं। 9 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 28, धरियावद में 2, छोटीसादड़ी में 13, अरनोद में 1, 10 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 12, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 6, धरियावद में 4, 11 जनवरी को प्रतापगढ़ शहर में 33, पीपलखूंट व धरियावद में एक—एक, छोटीसादड़ी में 2 केस मिले हैं। 12 जनवरी, मंगलवार को प्रतापगढ़ शहर में 6, प्रतापगढ़ ग्रामीण में 17, पीपलखूंट में एक, धरियावद में 15, छोटीसादड़ी में 29 केस कोरोना पॉजिटिव के मिले है।