सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित करने को लेकर जिला कलक्टर से भूमि को लेकर किया अनुरोध

सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित करने को लेकर जिला कलक्टर से भूमि को लेकर किया अनुरोध
प्रतापगढ़ जिले में
अच्छे माहोल में अध्ययन की सुविधा के लिए जिले में 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र में 23 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट भाषण के बिन्दु सं. 34 में अच्छे माहोल में अध्ययन की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में 50 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय के अधीन सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित करने की घोषणा की गई है।
राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह पालीवाल ने बताया कि राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय परिसर में संचालित पुस्तकालय है, जो कि इस पुस्तकालय का आमजन, विद्यार्थी वर्ग, दिव्यांगजन, आदिवासी छात्र-छात्राऐं, युवा इत्यादि बेहतर ढंग से उपयोग कर रहे है व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में पाठकों की निरन्तर अभिवृद्धि होने से यहाॅ उपलब्ध स्थान भी पाठकों के उपयोग हेतु अपर्याप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि दिनों-दिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में 200 विधार्थियों के बैठने हेतु, अध्ययन करने हेतु सर्व सुविधा युक्त एक बड़े हाॅल का नितान्त अभाव है।
जिला पुस्तकालयध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह पालीवाल ने जिला पुस्तकालय के पास मिनी सचिवालय परिसर में स्थित रिक्त भूमि में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की क्रियान्विति के अनुरूप सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित किये जाने से जिला पुस्तकालय के पास उक्त वाचनालय स्थापित किये जाने से दोनों का बेहतर उपयोग एवं पुस्तकालय प्रबन्धन, आमजन, युवावर्ग, छात्र-छात्राऐं, दिव्यांगजन, वृद्वजन इत्यादि के जनहित में रहेगा।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी से मिनी सचिवालय में स्थित वर्तमान राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय भवन के नजदीक सांख्यिकी भवन के पास मिनी सचिवालय की रिक्त उपलब्ध भूमि पर सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित करने का निवेदन किया है ताकि जिला सार्वजनिक पुस्तकालय एवं सावित्री बाई फूले वाचनालय दोनों का ही बेहतर जनहित में उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने जिला कलक्टर से 100 गुणा 50 वर्ग फीट (5000 वर्ग फीट) भूमि में वाचनालय स्थापित करने का अनुरोध किया ताकि सम्पूर्ण सुविधा सम्पन्न वाचनालय पाठकों के उपयोग में लिया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला पुस्तकालय अध्यक्ष व पाठकगण कमल लबाना, राहुल, संदीप, सचिन, मनोज, कोमेश, कारूलाल, संजय व कल्पेश आदि ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।