नीमच
सिंगोली के अशोक विश्नोई बने विश्नोई समाज जिला अध्यक्ष।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:-अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की आमसभा बैठक के विचार विमर्श प्रस्ताव अनुसार सामाजिक क्षेत्र में समाज के विकास उत्थान, धार्मिक प्रचार-प्रसार और समाज के युवाओं से सहयोग लेने के लिए बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई संरक्षक अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के निर्देशानुसार समाज के सभी राजनेताओं व प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य महानुभावों परम् पूजनीय संत महात्माओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद समाज के युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेशाध्यक्ष वैभव खोड़ (नीमगांव), उपाध्यक्ष हरि मांझू (सालाबेडी) ने नीमच जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर अशोक विश्नोई सिंगोली की नियुक्त की है
अशोक विश्नोई की नियुक्ति से नीमच जिला विश्नोई समाज में हर्ष व्याप्त है।