सिंगोली के जिम ट्रेनर एवं उसके साथी ने शादीशुदा महिला की फोटो वायरल की धमकी देकर महिला से किया दुष्कर्म महिला शिकायत पर सिंगोली पुलिस ने किया बलात्कार का मुकदमा दर्ज अभी तक दूसरा आरोपी साथी पुलिस गिरफ्त से दूर पुलिस के हाथ खाली

Chautha samay@singoli news
नीमच जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली में एक जिम ट्रेनर शाहरुख़ मेव पिता जमीलमोहम्मद मेव नगर कॉग्रेस अध्य्क्ष और उसके साथी अमन मंसूरी पिता भूरा मन्सूरी द्वारा नगर की एक विवाहिता को डरा धमकाकर लगभग 1 साल से सामूहिक रूप से बलात्कार किया जा रहा था नवविवाहिता को जिम ट्रेनर और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी भी तथा अश्लील फोटो वीडियो और मैसेज वायरल करने की धमकी देकर दोनों आरोपी शाहरुख़ के घर पर ले जाकर उसके साथ लगातार संबंध बनाते रहे हैं इन्हीं संबंधों के चलते वह प्रेग्नेंट भी हो चुकी है और आरोपियों ने उसका अबॉर्शन भी करवा दिया महिला के द्वारा मना करने पर भी वह बार-बार उससे मिलने का दबाव बनाते रहे और जब महिला ने मिलने से मना कर दिया तो उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए महिला ने सिंगोली थाने पर दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है जिन पर पुलिस द्वारा धारा 376, 376(2)(n), 376 – D, 313,506 में प्रकरण दर्ज किया गया।