सिंगोली नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी घोषित ।

Chauthasamay@singolinews
सिंगोली — मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी , मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख नीमच जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी नूरी खान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान सिंगोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर मेव सिंगोली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सिंगोली नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान खान ने सिंगोली नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर पारस जैन (मोटा नाक) , आरिफ मंसूरी (जुगनू),
महामंत्री पद पर महावीर प्रकाश सेठिया ,शाहरुख पठान, जावेद अब्बासी,अशफाक मेव,उबेदु मंसूरी संगठन मंत्री पद पर फहमीद हुसैन ( मुन्ना ), जाहिद कुरैशी,मोहसिन नीलगर, तूफान मेव, सद्दाम पठान,कोषाध्यक्ष पद पर सुनील सेठिया , सचिव पद पर मोइन मंसूरी, कय्यूम मेव, शोएब कुरैशी,फारूक भाई पठान ,फिरोज मेव को नियुक्त किया गया। सिंगोली शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी घोषित किए जाने पर इष्ट मित्रों ने सभी को बधाई दी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया।