नीमच

सिंगोली ,पंजाबी मेगा ट्रेड फेयर शॉपिंग सेल का शुभारंभ

Chautha [email protected] news

सिंगोली। विगत वर्ष से शुरू हुए मेगा ट्रेड फेयर ने महिलाओं और बच्चों को काफी आकर्षित किया जिसके चलते इस वर्ष भी पुरानी नगर पालिका परिसर में बुधवार को पंजाबी मेगा ट्रेड फेयर शॉपिंग सेल का शुभारंभ किया गया।
मेगा ट्रेड शॉपिंग सेल के शुभारंभ मौके पर जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, , नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, जिला अध्यक्ष सहकार भारती दिनेश जोशी, पार्षद सुनील सोनी, गोपाल सुथार, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष पार्षद जीवन बलाई, पार्षद पति विकास सेन, शंभूलाल शर्मा कंपाउंडर, युवा मोर्चा नेता बाबू गुर्जर व पंजाबी मेगा ट्रेड फेयर शॉपिंग सेल के मालिक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों द्वारा मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा का पूजन कर, रिबन काटकर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात प्रोपराइटर सतीश जी द्वारा सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पंजाबी मेगा ट्रेड शॉपिंग सेल में मुख्य आकर्षक के केंद्र बच्चों के मनोरंजन के लिये मिकी माउस, जम्पिंग जेम, चक्री झूला, ड्रेगन झूला सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं जिन्हें देखने नगर सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि नगर में इस प्रकार का आयोजन पिछले वर्ष से ही प्रारम्भ किया गया है जो कि लोगों को काफी पसंद आया और हमने इस बार भी मेगा ट्रेड मेले को नागरिकों और बच्चों के मनोरंजन के लिए नगर के मध्य लगवाया है।

Related Articles

Back to top button