नीमच

सिंगोली पुलिस ने 5 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरप्तार। 02 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त।

Chautha [email protected] news
सिंगोली:- नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के बदमाशो पर शिकंजा कसते हुऐे एक आरोपी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- ज्ञात हो कि दिनांक 24.01.2022 को फरियादी कमलेश मीणा ने थाना सिंगोली उपस्थित होकर रिपेार्ट किया कि शराब कंपनी के आॅफिस से अज्ञात आरोपीगण 20 लाख रूपये नगदी मय अलमारी के चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/22 धारा 457,382 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना पूर्व मे 5 आरोपीगणो को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय जावद पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार आरोपी राजू उर्फ राजूलाल पिता वंशीलाल कंजर को मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 25.12.2022 को नया बस स्टैण्ड सिंगोली से गिरप्तार किया गया उसके कब्जे से 2 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त कर माननीय न्यायालय जावद पेश किया गया है। उक्त फरार आरोपी राजू उर्फ राजूलाल कंजर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच द्वारा 5 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी।
गिरप्तार आरोपीः- राजू उर्फ राजूलाल पिता वंशीलाल कंजर उम्र 24 साल निवासी धागडमउ थाना भैसरोडगढ जिला चित्तोडगढ राज0
जप्त मश्रुकाः- 2 लाख 20 हजार रूपये नगदी

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्य मे निरी के सी चैहान, प्रआर 315 मनोज ओझा, प्रआर 146 रामपंगत सिंह, आर 426 चेतन्य सिंह तोमर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button