सिंगोली भाजपा कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । भारत के इतिहास में ऐसे कई महान नेता आए हैं जिन्होंने देश और समाज को नई राह दिखाई है। ऐसे ही एक नेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय उन्होंने देश की राजनीति को इस तरह से एकजुट किया था कि लोग उन्हें एकात्म मानवतावाद के पुरोधा मानते थे।
उनकी कुशल संगठन क्षमता के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर भारत के पास दो दीनदयाल होते तो भारत का राजनैतिक परिदृश्य ही अलग होता।
यह विचार सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा ने रखे।
वे सिंगोली विवेकानंद बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55 वी पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे
अध्यक्ष श्रीबगड़ा ने आगे बताया कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय की भावना से संगठन को पोषित करने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक राष्ट चिंतक श्रेद्वय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्रसेवा में समर्पित सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणीय है ।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कुमार जोशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित विषम परिस्थियों में देश मे एक संगठन खड़ा किया । जो आज वही संगठन भाजपा के रूप में फल फूल रहा है । उन्होंने बताया कि विश्व मे भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है ।
श्री जोशी ने कहा कि पंडित जी जीवन चरित्र से आज हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिये
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व पार्षद प्रशांत मलिक ने भाजपाइयों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल जी गरीबो के मसीहा रहे है । वे अंतिम पंक्ति के लोगो को आगे लाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । समपर्ण दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम में श्री मलिक ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़े जिससे संगठन मजबूत हो तथा आपसी भाई चारे की भावना का विकास होगा
भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वल्लित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , भाजपा नेता दिनेश जोशी , पूर्व नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन , पूर्व पार्षद प्रशांत मलिक पार्षद सुनील कुमार सोनी , पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुतार व विकाश सेन, पार्षद व अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार , भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी सहित हेमराज धारवाल, शिवलाल धाकड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।