सिंगोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती गांधी भवन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
*सिंगोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती,*
*गांधी भवन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।*
सिंगोली में शुक्रवार 19 नवम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न एवं देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्रीमती गांधी के चित्र पर बारी बारी पुष्पांजलि अर्पित की।
सिंगोली कस्बा स्थित गांधी भवन पर शाम करीब साढ़े पांच बजे आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जमील मेव ने स्वर्गीय श्रीमती गांधी के जीवन दृष्टांत पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग की चिंता करते हुए उस दिशा में राष्ट्र का निर्माण किया, और विश्व पटल पर भारत को महत्वपूर्व स्थान दिलाया, उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी एक महान वीरांगना थी, उन्हे अपने फौलादी इरादों के कारण उन्हें आयरन लेडी का लकब मिला। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन रखा।
इस मौके ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जमील मेव के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता हरदेव प्रसाद सेन, ठाकुर प्रतापसिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेश सुथार और पप्पू ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।