नीमच

सिंगोली में दीक्षार्थी बहिन का वरघोड़ा निकला।

Chautha [email protected]
सिंगोली।पार्श्वनाथाय मण्डल स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिंगोली के अभयकुमार नांदेचा मास्टर सा नान्देचा परिवार की दोहिती एवं तिल्लानी परिवार रावतभाटा की सुपुत्री मुमुक्षु बहिन सुश्री दिशाजी तिल्लानी का वरघोड़ा प्रातः9 बजे नान्देचा निवास से प्रारम्भ हुआ दीक्षार्थी बहन का वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ श्री श्वेताम्बर पार्श्वनाथ जैन मन्दिरजी पर पंहुचा।
मंदिरजी जाने के पश्चात आराधना भवन में श्रीसंघ की ओर से दीक्षार्थी बहिन मुमुक्षु सुश्री दिशाजी तिल्लानी‌‌ का बहुमान किया गया वरघोड़ा जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्तिथ थे
दीक्षार्थी बहन का जगह जगह स्वागत सत्कार सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button