सिंगोली में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार रहे उपस्थित | The News Day

*सिंगोली में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया*
*कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार रहे उपस्थित।*
सिंगोली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे गांधी भवन पहुंचे जावद जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
श्री पाटीदार ने बताया कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर शिक्षा हासिल की और शिक्षा के आधार पर दलितों, पिछड़ों तथा वंचितों के लिए संघर्ष किया।
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी बारी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंत में दो मिनिट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री बाबा साहेब को आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर ठाकुर प्रताप सिंह, राजकुमार छिपा, चांदमल शर्मा, मानक पाटीदार, गोविंद पाटीदार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।