नीमच

सिंगोली में मकान के बाहर खड़ी पल्सर बाइक चोरी:कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय , चोरों के हौसले बुलंद।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली । सिंगोली छेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर आए दिन छेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। कहीं ट्रेक्टर ट्राली चोरी कर ले जाते है, तो कहीं घर के बाहर से बाइक की चोरी की वारदात हो रही है। इतना ही नहीं चोरों द्वारा मंदिर के दानपात्र तोड़कर भी चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही है।
अभी तक हुई चोरी की वारदातों में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए। हालांकि पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ा भी है। फिर भी सिंगोली के थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर ली।
मामला सिंगोली के वार्ड नंबर 5 टॉकीज गली निवासी निर्मल मेहता के घर के बाहर का हे जब दिनांक 29/06/2023 को रात्रि 9: 30 बजे के लगभग निर्मल कुमार मेहता की बजाज पल्सर 125cc ब्लैक कलर की बाइक MP 44 MV 1072 डिवाइन पब्लिक स्कूल सिंगोली टॉकीज गली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। पुलिस की टीमें रात भर गश्त करती हैं, इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब होते जा रहे हैं।
आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग परेशान हैं। पुलिस को भी कई बार अवगत करा दिया लेकिन उसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Related Articles

Back to top button