नीमच

सिंगोली में महाशिवरात्रि के दौरान निकलने वाली भव्य शाही सवारी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे एसपी श्री वर्मा।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में निकलने वाली शाही सवारी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश तथा एसडीओपी रामतिलक मालवीय सिंगोली पहुचे औऱ शाही सवारी के दौरान पुष्प वर्षा हेतु आने वाले हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड व नगर में शाही सवारी मार्ग पर पैदल चलते हुए सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें वाहन आवागमन , पार्किंग , जेबकतरों को लेकर विशेष व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रण सहित सभी प्रमुख विषयो पर स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए साथ ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मि बाड़ी वार्न कैमरों का प्रयोग करे साथ ही ड्यूटी में लगे सभी उपनिरीक्षकों के पास वायरलेस सेट आवश्यक रूप से हो ।

पुलिस थाने के निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल व उसके रुट मार्ग का भृमण किया ।

नगर में निकलने वाली शाही सवारी मार्ग का निरीक्षण के दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा , एडीशनल एसपी एस एस कनेश , एसडीओपी रामतिलक मालवीय , थाना प्रभारी केसी चौहान , तहसीलदार राजेश कुमार सोनी , सीएमओ प्रमोद कुमार जैन , कस्बा पटवारी सुरेन्द्र सिंह चुंडावत , प्राचार्य राजेन्द्र जोशी सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी साथ चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button