होम

सिंगोली में मौसम का बिगड़ा मिजाज अठाईस घंटों से लगातार हो रही है रिमझिम बारिश

आईएमजी-2021119-डब्लूए0134-एफ62841बीबी

*सिंगोली में मौसम का बिगड़ा मिज़ाज,*

*28 घंटों से लगातार हो रही है रिमझिम बारिश।*

सिंगोली। क्षैत्र में दो दिन से चल रही बादलों की आवाजाही के बीच गुरुवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज़ बिगड़ गया,
सुबह करीब सात बजे अचानक शुरू हुई मावठे की बारिश का क्रम समाचार लिखें जाने तक जारी था, करीब 28 घंटों की रिमझिम के बीच मौसम में ठंडक भी घुल गई, और लोग दो दिन से गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे है।
मौसम विभाग की माने तो क्षैत्र में अभी एक दिन और इसी तरह का मौसम बना रहेगा तथा कहीं कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। हालांकि गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे सिंगोली क्षैत्र में कुछ समय के लिए जोरदार बारिश भी हुई थी।
गुरुवार सुबह से जारी हुआ बरसात का क्रम अब तक जारी है, ऐसे में मावठे के मिले जुले परिणाम सामने आने की बात कही जा रही है, कुछ लोग बता रहे है कि ये बारिश खेती किसानी के लिए कहीं फायदा तो कहीं नुक़सान पहुंचा सकती है, जबकि कुछ लोग मानते है कि इससे मौसमी बिमारियां भी पनपेगी।
फिलहाल ठंड के रूप में परिणाम सामने आया है जब कल से लोग गर्म कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं,
वहीं बाजार में भी लगभग सन्नाटा ही नजर आ रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button