सिंगोली में हुई दो परिवारों के बीच लड़ाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज |
Chautha samay @singoli news
सिंगोली।नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में वार्ड no 7 में चल रहे मकान के रिपेयरिग काम के दौरान एक पुरानी दीवार को लेकर दो परिवारों में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया जिस
विवाद के दौरान दोनों पक्षों में गाली गलोच के साथ मारपीट व लाठी-डंडों से हमले कर दिए जिस में शम्भूलाल पिता लक्ष्मी नारायण सोनी को सिर व गर्दन में चोट आई , विजय पिता शंभूलाल सोनी को आंख के नीचे चोट लगी वहीं राहुल पिता कैलाश सोनी के अंगूठे में फैक्चर होने के कारण घायलों को जब शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली लाया गया जहां पर इलाज की उचित व्यवस्था ना होने के कारण घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया।
सिंगोली पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दोनो पक्षों का अलग-अलग मामला दर्ज किया है।