सिरोही जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

सरूपगंज। जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल का उद्घाटन इंदर सिंह देवड़ा जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष ने किया।
जिले की कुल 12 टीमों ने भाग लिया सेमी फाइनल जेके पुरम और भावरी के बीच हुआ व सरूपगंज ए व सरूपगंज बी टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच जेके पुरम व सरूपगंज के बीच रहा जिसमें जे के पुरम विजेता व सरूपगंज अपविजेता रही प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यशवंत पुजारी जेके पुरम रहे ।
महिला वर्ग में रोहिडा विजेता रही उपविजेता सरूपगंज रही
महिला वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमन रोहिड़ा रही इस मौके पर भामाशाह संजय अग्रवाल व बजरंग अग्रवाल ने ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जिला उपाध्यक्ष क्रिकेट संघ सिरोही हमीद कुरेशी ने अपने उदबोदन में विजेता टीम को बधाई दी । इस मौके पर संदीप अग्रवाल भूराराम चौधरी वहीद कुरेशी जिला वॉलीबॉल संघ सचिव रामलाल पटेल शारीरिक शिक्षक राकेश गुप्ता अर्जुन पटेल सहित ग्रामीण रहे मौजूद।