सीईएलसी आधार नामांकन आपरेटर आन बाॅर्डिंग के लिए आवष्यक सूचना

सीईएलसी आधार नामांकन आपरेटर आन बाॅर्डिंग के लिए आवष्यक सूचना
प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। जिले की पंचायत समितियों/नगरीय क्षेत्र के में अंकित स्थानों पर सीईएलसी आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी अषोक कुमार ने बताया कि केन्द्र पर सीईएलसी आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन ऐजंेसी (राजकाॅम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड) द्वारा एक आॅपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य के लिए आईडी/क्रिडेंषियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति सीईएलसी आधार नामांकन आॅपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वे निर्धारित प्रपत्र में 20 अप्रैल 2022 समय 23ः59 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकता है। राज्य सरकार के दिषा-निर्देषानुसार सभी नये आॅनबोर्ड होने वाले आॅपरेटर्स से 30,000/- रूपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राषि व 15000/- रूपये की किट सिक्यूरिटी राषि जमा करायी जायेगी। पात्रता एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाईट https://pratapgarh.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।